उत्तराखंड वन विभाग में अब अधिकारियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून पहुंच चुके हैं और ऐसी स्थिति में उम्मीद की जा रही है सोमवार या मंगलवार को वन विभाग के अधिकारियों के तबादले को लेकर सूची जारी होने जा रही है। हमने पहले ही वन विभाग के अधिकारियों की तबादले से जुड़ी बड़ी सूची जारी होने की खबर प्रकाशित की थी और अब उस सूची के जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। वैसे सूची पहले ही तैयार की जा चुकी है और इसमें डीएफओ से लेकर वन मुख्यालय तक के अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया जा रहा है।
वन विभाग में अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले की खबर के बाद से ही विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है और कुछ अधिकारी इस तबादला आदेश के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जबकि कुछ अधिकारी इसमें खुद की जिम्मेदारी में बदलाव होने से बचने की भी प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दें कि आखिरी मौके पर भी वन विभाग के कुछ अधिकारियों के नाम संशोधित किए जाने की खबर आई है और बताया गया कि कुछ नाम इस में जोड़े और हटाए भी गए हैं।