फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ा देश, ये लगीं पाबंदियां

देश भर मे कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब एक बार फिर देश लॉक डाउन की तरफ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.. देश में दूसरी लहर के दौरान भी दिल्ली सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों वाले राज्यों में से एक रहा था और एक बार फिर दिल्ली में नए मामले आने से खतरा बढ़ गया है लिहाजा दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने कुछ नई पाबंदियां लगाई है जिसके बाद यह लग रहा है कि देश एक बार फिर धीरे-धीरे लॉक डाउन की तरफ बढ़ रहा है। दिल्ली सरकार जहां पहले ही नाइट कर्फ्यू लगा चुकी है अब राज्य सरकार ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। वैसे आपको बता दें कि दिल्ली की तरह उत्तराखंड भी नाइट कर्फ्यू लगा चुका है।  दिल्ली सरकार ने दिल्ली में जो पाबंदियां लगाई वह इस प्रकार है।

दुकानें सुबह 10 से शाम 8 बजे तक खुलेंगी।

मोहल्ले में दुकानदारों को दुकान खोलने की इजाजत होगी लेकिन कोविड नियमों का पालन करना होगा।

साप्ताहिक बाजार 50 फीसदी क्षमता के साथ लगाए जाएंगे।

हर म्युनिसिपल कारपोरेशन में बस एक ही साप्ताहिक बाजार की इजाजत होगी।

रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की इजाजत होगी। रेस्टोरेंट सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे।

बार दिन में 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।

मॉल और शॉपिंग काम्प्लेक्स में दुकानें Odd- Even के हिसाब से खुलेंगी।

प्राइवेट दफ्तर में 50 फीसदी स्टाफ बुलाने की इजाजत होगी।

ऑटो, ई रिक्शा, टैक्सी और साइकिल रिक्शा में सिर्फ 2 यात्रियों को सफर करने की अनुमति होगी।

स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

शादी समारोह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति मिलेगी।

 

LEAVE A REPLY