विश्वविद्यालय में नौकरी पाने का है बड़ा मौका, जानिए कितने निकले पद

कोरोना संक्रमण के बीच युवाओं को सरकारी नौकरी का बड़ा मौका मिल रहा है। दरअसल दिल्ली विश्वविद्यालय में गैर शिक्षण पदों के लिए भर्ती की जा रही है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा ये भर्ती की जाएगी। इसमें विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकली है । इसकी अधिक जानकारी recruitment.nta.nic.in वेेब साइट में देखी जा सकती है।

 

 

 

 

इन पदों के लिए हैं भर्ती
सीनियर असिस्टेंट – 45 पद
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – 58 पद
टेक्निकल असिस्टेंट – 51 पद
लैब असिस्टेंट – 53 पद
असिस्टेंट – 80 पद
स्टेनोग्राफर – 77 पद
जूनियर असिस्टेंट – 236 पद
लाइब्रेरी अटेंडेंट – 109 पद
लैब अटेंडेंट – 152 पद
इंजीनियरिंग अटेंडेंट (इलेक्ट्रिक खलासी, बेलदार) – 52 पद
जूनियर वर्क असिस्टेंट (इंजीनियरिंग सर्विस – वायरमैन, मैसन, कारपेंटर, आदि) – 35 पद
मेडिकल ऑफिसर – 15 पद
अन्य पदों और उनकी रिक्तियों का विवरण देखने के लिए भर्ती अधिसूचना देखें। recruitment.nta.nic.in

*हिलखंड*

*आज पूरे प्रदेश में 20 से भी कम कोरोना के मामले, देखिये गुरुवार की रिपोर्ट -*

 

 

आज पूरे प्रदेश में 20 से भी कम कोरोना के मामले, देखिये गुरुवार की रिपोर्ट

 

LEAVE A REPLY