उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज दिल्ली में माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और माननीय पूर्व सांसद बलराज पासी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।
इस दौरान अपनी विधानसभा गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर क्षेत्र के अंतर्गत गदरपुर बाईपास निर्माण कार्य, विभिन्न सड़क मार्गों के सुदृढ़ीकरण कार्य एवं वाटर स्पोर्ट्स एवं पर्यटन केंद्र ‘हरिपुरा बौर जलाशय’ गूलरभोज की सड़कों के पुनर्निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के विषय में महत्वपूर्ण बातचीत हुई।
इसके बाद मंत्री नितिन गडकरी ने गदरपुर क्षेत्र के विकास और आमजन की सुविधा हेतु उपरोक्त कार्यों हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
केंद्रीय मंत्री की तरफ से गदरपुर क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीरता दिखाने पर उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने गदरपुर की प्रबुद्ध जनता की ओर से नितिन गडकरी का सह्रदय धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
*हिलखंड*
*गणतंत्र दिवस पर हुड़दंग करने वालों को उत्तराखंड में भी किया जा रहा चिन्हित*
गणतंत्र दिवस पर हुड़दंग करने वालों को उत्तराखंड में भी किया जा रहा चिन्हित