उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट, महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव तय

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षा निदेशालय स्तर के अधिकारियों में बड़े स्तर पर फेरबदल होने की उम्मीद बढ़ गई है। खबर है कि विभाग में निदेशक से लेकर तमाम दूसरे पदों पर भी अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल किया जा रहा है, खास बात यह है कि इससे जुड़े प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की सहमति मिलने की भी खबर है। यानी शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद जल्द ही विभाग में बड़े फेरबदल दिखाई देंगे।

बताया गया है कि विभाग के निदेशक आरके कुंवर को स्वास्थ्य कारणों के कारण दूसरी जिम्मेदारी दी जा सकती है जबकि उनकी जगह सीमा जौनसारी को एक बार फिर इस महत्वपूर्ण जिम्मेवारी के लिए भेजा जाएगा। दरअसल शिक्षा विभाग में माध्यमिक और बेसिक निदेशक के तौर पर आरके कुंवर ही जिम्मेदारी संभाल रहे हैं लेकिन अब निदेशक माध्यमिक पद पर सीमा जौनसारी को कमान सौंपी जा रही है उधर निदेशक बेसिक की जिम्मेदारी रामकृष्ण उनियाल को दी जाएगी, फिलहाल वे अपर निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। निदेशक आरके कुंवर को सीमा जौनसारी की मौजूदा जिम्मेदारी निदेशक एआरटी की जिम्मेदारी दिए जाने की खबर है। उधर दूसरी तरफ डॉ मुकुल सती की जिम्मेदारियां बढ़ने जा रही हैं।

*हिलखंड*

*तमाम दबाव के बावजूद सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा फैसला, आईएमए के पत्र का हुआ असर -*

 

 

तमाम दबाव के बावजूद सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा फैसला, आईएमए के पत्र का हुआ असर

LEAVE A REPLY