उत्तराखंड के सीनियर अफसर की थाली में हड्डी मिलने का मामला सबकी जुबां पर है, खबर है कि ये वाक्या उस समय का है जब उत्तराखंड के ये सीनियर पीसीएस अधिकारी ऑफिशियल कार्य के लिए दिल्ली जा रहे थे, इस दौरान उन्होंने रास्ते में रुककर एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के इरादे से गाड़ी रूकवाई। गजरौला में हाइवे किनारे के एक नामी रेस्टोरेंट में अफसर ने कढ़ाई पनीर और दाल मखनी का ऑर्डर दिया..कुछ देर में खाना परोस दिया गया अब जैसे ही अफसर ने खाना खाने के लिए कढ़ाई पनीर प्लेट पर लिया तो उनके होश उड़ गए, दरअसल कढ़ाई पनीर में हड्डी देखकर वो हैरान थे। इसके बाद उन्होंने रेस्टोरेंट के स्टाफ को बुलाकर उन्हें फटकार लगाई और स्थानीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय अधिकारियोंने यहां पहुंचकर रेस्टोरेंट को सील कर दिया।
दरअसल यह अधिकारी उड़ीसा में ऑब्जर्वर के रूप जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और इसलिए वह दिल्ली से उड़ीसा के लिए रवाना होने वाले थे, दिल्ली जाने के दौरान यू