ऊर्जा निगमों में नहीं होगी स्थाई निदेशकों की नियुक्ति, अगले एक हफ्ते में प्रभारी निदेशक के रूप में दिया जाएगा चार्ज

उत्तराखंड में यूपीसीएल के एमडी के रूप में अनिल यादव को जिम्मेदारी दी गई है साथ ही प्रभारी प्रबंध निदेशक के तौर पर उन्हें पिटकुल का चार्ज भी दिया गया है उधर अजय अग्रवाल को निदेशक परियोजना की जिम्मेदारी भी दी गई है लेकिन बाकी पदों पर इंटरव्यू होने के बावजूद भी नियुक्तियां नहीं हुई है।

आपको बता दें कि फिलहाल ऊर्जा निगमों में कई नियुक्तियां होनी है… यूपीसीएल में निदेशक(मानव संसाधन) और निदेशक (परिचालन) शामिल है।

UjVNL में निदेशक मानव संसाधन का पद खाली है।

पिटकुल में अनिल यादव के प्रबंध निदेशक बनने के बाद डायरेक्टर परियोजना का पद खाली है।

इन सभी पदों पर अगले एक हफ्ते में प्रभारी निदेशक के रूप में अधिकारियों को चार्ज दिया जाएगा। फिलहाल सरकार इंटरव्यू होने के बाद भी इन पदों पर स्थाई नियुक्ति करने के मूड में नहीं है और ऊर्जा निगमों को प्रभारी निदेशकों से ही काम चलाना होगा।

विभाग में कई अधिकारी है जो इन पदों के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं खास तौर पर यूपीसीएल में निदेशक मानव संसाधन के रूप में कई अधिकारी अपनी तैनाती चाहते हैं।

 

LEAVE A REPLY