धामी सरकार के खिलाफ 18 दिसम्बर से उठेंगे ये 4 मुद्दे, हरीश रावत ने की घोषणा

उत्तराखंड में धामी सरकार के खिलाफ कांग्रेस चार मुद्दों पर आंदोलन तेज करने जा रही है, कांग्रेस ने 18 दिसंबर से इन आंदोलनों को तेज करने का फैसला लिया है। इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि 18 दिसंबर से अब हर दिन एक मुद्दे पर प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा जो 4 मुद्दे होंगे उस में अवैध खनन बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार शामिल होगा। इस तरह प्रदेश में इन चारों मुद्दों पर अलग-अलग दिन सरकार के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश व्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है। हालांकि इससे पहले 16 दिसंबर को राहुल गांधी देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं लेकिन इसके बाद कांग्रेस का हमलावर रुख खत्म नहीं होगा और 18 दिसंबर से एक आंदोलन के रूप में चार मुद्दों पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर रहेगी।

LEAVE A REPLY