उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के मामलों में और ज्यादा कमी आई है। राज्य में अब पिछले 24 घंटों में 1687 नए मामले आए हैं। उधर मरने वालों की संख्या 58 रही है। खास बात यह है कि राज्य में आज 4446 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं, जबकि अब एक्टिव मरीजों की संख्या 31110 रह गई है, रिकवरी परसेंटेज 86.8 1% है।
राज्य में 1687 नए मामलों में सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में रहे, राजधानी में कुल 285 नए मामले आए हैं। कम होते संक्रमित लोगों की संख्या के बीच चमोली जिले में आज स्थिति चिंताजनक रही यहां पर कुल 203 नए मामले आए। राज्य में दूसरा जिला है जहां पर सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज आज मिले हैं।
*हिलखंड*
*मंत्रियों-विधायकों की पैरवी भी पुलिसकर्मियों के नही आई काम, अपनी ही सरकार में माननीयों की नही हो रही सुनवाई -*