उत्तराखंड कैडर की इस IPS को CBI में प्रतिनियुक्ति के लिए किया गया कार्यमुक्त

Lavc60.9.100

उप सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के पत्र संख्या: 1-21016/29-2024- IPS.III दिनांक 24.12.2024 द्वारा पी० रेणुका देवी, IPS(UK:2008) को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सी०बी०आई०) में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 05 वर्ष के लिये प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।

उक्त के क्रम में पी० रेणुका देवी, IPS (UK:2008) पुलिस उपमहानिरीक्षक को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सी०बी०आई०) में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर 05 वर्ष के लिये तैनाती हेतु तत्काल प्रभाव से उत्तराखण्ड राज्य से कार्यमुक्त किया गया।