कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर वायरल हो रही यह सूची, कांग्रेसी ही उड़ा रहे पार्टी का मजाक

उत्तराखंड कांग्रेस में प्रत्याशियों की सूची को लेकर इंतजार कर रहे कांग्रेसी अब पार्टी की ही मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं, सोशल मीडिया पर कांग्रेसी प्रत्याशियों को लेकर सूची अब तक जारी नहीं होने पर कई तरह के चुटकुले तैयार किए जा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक सूची भी वायरल कर दी गई है।

इस तरह की सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें विभिन्न सीटों के सामने जारी नहीं लिखकर पार्टी का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग लिख रहे हैं कि दिल्ली से चली सूची कहीं रास्ते में अटक गई है। कांग्रेस की लिस्ट दिल्ली से देहरादून आते हुए खतौली में ढाबे पे खाना खा कर आगे बढ़ी, मोहंड-आशारोड़ी के बीच सिग्नल टूटे बल, अब 11 मार्च तक पहुंचेगी दून…. इस तरह के मजाक सोशल मीडिया पर कांग्रेस की सूची को लेकर किए जा रहे हैं दर्शन पिछले कई दिनों से कांग्रेस की सूची फाइनल होने की बात कही जा रही है और पार्टी के प्रवक्ता भी इस बात पर मोहर लगा रहे हैं लेकिन हर दिन इतना पार्टी के कार्यकर्ता इंतजार करने के बाद सूची नहीं आने से निराश दिखाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY