वन महकमें की इस अधिकारी को किया गया सस्पेंड, प्लांटेशन में अनियमितता से जुड़ा मामला

वन महकमे में गड़बड़ी के मामलों पर जांच के साथ कार्रवाई का सिलसिला भी जारी है… इस बार वन विभाग में सहायक वन संरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। देहरादून में तैनात सहायक वन संरक्षक तनुजा परिहार को शासन ने निलंबित किया है। प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु की ओर से संबंध में कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि तनुजा परिहार पर तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर में तैनाती के दौरान अनियमितता के आरोप लगे थे। मामला प्लांटेशन से जुड़ा था जिस पर अनियमितता की शिकायत आने के बाद जांच की गई थी।

पूर्व में यह मामला सामने आने के बाद तनुजा परिहार का तबादला तो कर दिया गया था लेकिन उस पर जांच भी जारी थी वैसे मैं अब निलंबन आदेश आने के बाद माना जा रहा है कि इसी मामले में जांच पूरी होने के बाद कार्यवाही की गई है। निलंबन की अवधि के दौरान वह डीएफओ देहरादून कार्यालय में संबद्ध रहेंगी।

सवाल यह है कि यदि इस अधिकारी पर अनियमितता की पुष्टि हो चुकी है तो फिर क्या सस्पेंड किया जाना काफी है और विभाग क्या इस मामले में किसी तरह की विभागीय कार्रवाई भी इसने खिलाफ करेगा।

LEAVE A REPLY