उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद पर आखिरकार सरकार ने रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी जीएस मार्तोलिया को जिम्मेदारी दे दी है। पेपर लीक मामले में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पूर्व अध्यक्ष एस राजू के इस्तीफा देने के बाद से ही यह पद खाली चल रहा था। ऐसे में अब सरकार ने गणेश सिंह मार्तोलिया को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को दे दिया है।
आपको बता दें कि आयोग में विभिन्न परीक्षाओं में गड़बड़ी सामने आने के बाद एसटीएफ समेत विजिलेंस भी जांच कर रही है अलग-अलग परीक्षाओं में हो रही इन जांचों के बीच आयोग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में आयोग के काम को निष्पक्ष तरीके से आगे बढ़ाना एक बड़ी चुनौती है और इसी चुनौती के समय में अब सरकार ने जीएस मार्तोलिया पर विश्वास जताया है।
जीएस मार्तोलिया पुलिस विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं, मार्तोलिया पुलिस मुख्यालय में आईजी पद से रिटायर्ड हुए थे। उन्होंने देहरादून के एसएसपी समेत विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस विभाग में रहते हुए निभाई है।