उत्तराखंड वन विभाग में फिर बदली गई जिम्मेदारियां, मंत्रीजी ने लाये पसंदीदा अफ़सर

उत्तराखंड वन विभाग में 2 आईएफएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में अदला-बदली की गई है। मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल की अहम जिम्मेदारी को सुशांत कुमार पटनायक से वापस लेते हुए पी के पात्रों को दिया गया है। पी के पात्रों इससे पहले कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में रह चुके हैं। अब उन्हें न केवल मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल की जिम्मेदारी दी गई है बल्कि निदेशक हल्द्वानी जू और सफारी, निदेशक देहरादून ज़ू, लच्छीवाला नेचर पार्क, कोटद्वार रेस्क्यू सेंटर और पाखरो सफारी सुपरविजन का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। उधर सुशांत Kumar patnayak को पी के पात्रों की जगह मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी की जिम्मेदारी दी गई है।

LEAVE A REPLY