टैक्स चोरी मामले में तीन अधिकारियों को किया गया निलंबित

उत्तराखंड राज्य कर विभाग में तीन अधिकारियों पर एक्शन लेते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई है। मामला टैक्स चोरी से जुड़ा है। बताया गया है कि पिछले दिनों देहरादून रेलवे स्टेशन में स्थानीय प्रशासन और राज्य कर विभाग की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया। इसमें गलत प्रपत्र के जरिए माल लाए जाने और इससे राज्य को राजस्व का नुकसान होने की बात सामने आई। माना गया कि इसमें राज्य कर विभाग के तीन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की गई और मुख्यालय स्तर पर दिए गए निर्देशों का भी पालन नहीं किया गया।

सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह, उपयुक्त यशपाल सिंह और संयुक्त आयुक्त वीपी सिंह को निलंबित कर देहरादून में संयुक्त आयुक्त के कार्यालय में संबद्ध किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीधे तौर पर इस मामले का संज्ञान लिया है और उन्हीं के निर्देश के बाद इस तरह की कार्रवाई की गई है।