उत्तराखंड भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक आज आहूत होनी है और इसमें 63 सीटों पर विचार किया जाएगा जिस पर पहले ही तमाम दावेदारों को लेकर सर्वे करवाया जा चुका है। पार्टी ने संगठन स्तर पर किए गए आकलन को भी पैनल के जरिए तैयार कर लिया है और अब कोर ग्रुप की बैठक में इन नामों पर चिंतन किया जाएगा। खास बात यह है कि प्रदेश में भाजपा के कई ऐसे विधायक है जो उसी विधानसभा के दूसरे दावेदार से सर्वे में पीछड़ते हुए दिखाई दिए हैं, ऐसे में भाजपा के इन विधायकों के टिकट कटने अब तय माने जा रहे हैं।
गढ़वाल में देखा जाए तो टिहरी और पौड़ी जिले में भाजपा के विधायकों के टिकट कटने की सबसे ज्यादा संभावना है। सूत्रों के अनुसार इस जिले के कुछ विधायक विधानसभा के ही दूसरे दावेदारों से सर्वे में पिछड़ते हुए दिखाई दिए हैं। माना जा रहा है कि इन दो जिलों में कुछ विधायकों के टिकट कटने तय हैं। कुमाऊं में उधम सिंह नगर जिले के अलावा अल्मोड़ा और नैनीताल में भी कुछ विधायकों के टिकट कटने जा रहे हैं। दरअसल कोर ग्रुप की बैठक में तैयार किए गए पैनल पर विचार किया जाएगा और इसके बाद केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को इन नामों को भेजा जाएगा और इसके बाद ही अंतिम सूची जारी की जाएगी।