उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगने के बाद अब तो यह तय हो गया है कि उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि शाम 4:00 बजे तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री पद की शपथ राजभवन में लेंगे महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। उधर सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार मुख्यमंत्री के तौर पर तीरथ सिंह रावत के शपथ लेने के साथ वह कौन-कौन से मंत्री होंगे जो उनके साथ शपथ लेंगे। हालांकि त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि तीरथ सिंह रावत आज अकेले ही शपथ लेने वाले हैं और उनकी टीम में कोई उनके साथ शपथ नहीं लेगा इससे यह साफ हो गया है कि आज पार्टी तीरथ की नई टीम को लेकर निर्णय लेगी हालांकि माना जा रहा है कि त्रिवेंद्र सरकार के चेहरों को फिर से रिपीट किया जाएगा लेकिन क्योंकि तीन मंत्री के पद रिक्त पड़े हैं तो ऐसी स्थिति में इन पदों पर कौन से वह नए चेहरे होंगे जिनको कमान सौंपी जाएगी इस पर भी चिंतन किया जाएगा साथ ही चर्चा इस बात को लेकर भी है कि कुछ त्रिवेंद्र सरकार में मंत्रियों को टीम से बाहर किया जा सकता है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे तीरथ सिंह रावत, विधायकों में तीरथ सिंह रावत पर बनी सहमति -*
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे तीरथ सिंह रावत, विधायकों में तीरथ सिंह रावत पर बनी सहमति