आज 4 पूर्व विधायक भाजपा में होंगे शामिल, टिहरी और पौड़ी जिले की विधानसभाओं से MLA रहे हैं ये नेता

उत्तराखंड में जहां एक तरफ कांग्रेस का आज बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है जिसके लिए खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे देहरादून पहुंचने वाले हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस के इस बड़े कार्यक्रम से पहले भाजपा ने भी कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है।

भारतीय जनता पार्टी में आज चार पूर्व विधायकों के शामिल होने की चर्चा है खबर है कि कांग्रेस के यह चार नेता आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। जिन पूर्व विधायकों की चर्चा हो रही है उनमें शैलेंद्र सिंह, महावीर सिंह रांगड, धन सिंह और पूर्व मंत्री रह चुके दिनेश धने का नाम शामिल है। हालाकि पूर्व मंत्री दिनेश धने को लेकर संशय बना हुआ है, बताया जा रहा है कि आज ज्वाइनिंग ना होकर बाद में भी हो सकती है। बाकी कुछ नामों की भी चर्चाएं आ रही है।

हालांकि इनमें से तीन नेता तो भाजपा के ही टिकट पर विधायक बने थे लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था ऐसे में अब एक बार फिर उनके भाजपा में शामिल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में यह पूर्व विधायक भाजपा का दामन संभालेंगे।