उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर आज एक बार फिर मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में आज कोरोना से कुल 13 मरीजों की मौत हुई है। इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना के 946 मरीज काल के गाल में समा चुके हैं। राज्य में आज नए कोरोना के मामलों में राहत भरी खबर रही… मंगलवार को कुल 241 नए कोरोना के मरीज मिले… इस तरह उत्तराखंड में अबतक 58601 लोगों को कोरोना हो चुका है। जबकि 51862 लोगों कोरोना से ठीक हो चुके हैं। राज्य में जिलों के कोरोना को लेकर हालात क्या रहे…देखिये हेल्थ बुलेटिन में।
नवरात्र पर महिलाओं को बनाया राज्यमंत्री, त्रिवेंद्र सरकार का तोहफ़ा