उत्तराखंड में आज कोरोना का हर रिकॉर्ड टूटा, मौत के मामलों में भी नहीं आई कमी

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मंगलवार को सभी रिकॉर्ड टूट गए, आज प्रदेश में 7028 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उधर 24 घंटे में 85 लोगों की मौत भी हुई है। चिंता की बात यह है कि सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से बढ़ा है और अब यह प्रतिशत 5.22 हो चुका है एक्टिव मरीजों की संख्या भी 56627 हो चुकी है इस तरह राज्य में अब तक 204051 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं। अभी से 140184 लोग कोरोना को मात भी दे चुके हैं राज्य में अब सैंपल अवेटेड की संख्या 40845 हो चुकी है।

 

राज्य में 7028 नए मामलों में सबसे ज्यादा एक बार फिर राजधानी देहरादून में ही रहे हैं जहां 2790 लोगों को 24 घंटे में कोरोना हुआ है, दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर और तीसरे पर नैनीताल जिला है जहां क्रमश 833 और 819 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। उधर राज्य में अब तक 3015 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें आधे से ज्यादा मौतें राजधानी देहरादून में हुई है यहां पर 1705 मरीजों की मौत हो चुकी है।

*हिलखंड*

*आईएएस अधिकारी सेंथिल पांडियन को मिली ये जिम्मेदारी -*

 

 

आईएएस अधिकारी सेंथिल पांडियन को मिली ये जिम्मेदारी

 

LEAVE A REPLY