उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना की हाफ सेंचुरी पूरी हुई और आंकड़ा 51 रहा, राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण 2 लोगों की मौत भी हुई है। उधर राज्य में 2 जिले जो कोरोना के एक्टिव मरीज के लिहाज से शून्य हो गए थे वहां भी अब नए मरीज आ गए हैं। राज्य में शुक्रवार को क्या रहा आंकड़ा देखिए हेल्थ बुलिटिन
*हिलखंड*
*सचिवालय संघ पर शासन का कड़ा रुख, रोक के बावजूद कैसे हुआ संघ का शपथ ग्रहण, अब संघ पदाधिकारियों से हुआ जवाब तलब -*