उत्तराखंड सचिवालय संघ पर सचिवालय प्रशासन ने अपना कड़ा रुख दिखाया है, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी किए गए आदेश में सचिवालय संघ की कार्यप्रणाली और शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर सवाल खड़े किए हैं। जारी किए गए इस पत्र में साफ किया गया है कि सचिवालय संघ के शपथ ग्रहण समारोह पर पूर्व में रोक के आदेश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद संघ का सचिवालय परिसर में ही कैसे शपथ ग्रहण समारोह करवा दिया गया।
आपको बता दें कि सचिवालय संघ के चुनाव के दौरान चुनाव में धांधली के आरोप लगाए गए थे जिसके बाद सचिवालय प्रशासन की तरफ से इस मामले में जांच पूरी होने तक शपथ ग्रहण समारोह नहीं किए जाने का अनुरोध किया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी संघ ने अड़ियल रवैया अपनाते हुए शपथ ग्रहण समारोह भी सचिवालय में ही कर दिया। इस कार्यक्रम के दिन भी खासा विवाद रहा। शपथ ग्रहण समारो के दौरान लाउडस्पीकर का प्रयोग भी किया गया।
लिहाजा इस मामले में अब राधा रतूड़ी ने संघ अध्यक्ष और महामंत्री को पत्र लिखकर आदेशों के खिलाफ ऐसे कार्यक्रम करने पर उन्हें जवाब तलब किया है और 7 दिन के भीतर रोक के बावजूद कार्यक्रम करने पर जवाब मांगा है। साथ ही भविष्य में ऐसे किसी भी कार्यक्रम को आयोजित नहीं करने और उसमें लाउडस्पीकर पर रोक की बात भी कही है साथ ही ऐसा करने पर कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कार्रवाई करने की भी बात कही गई है। इस मामले पर दीपक जोशी ने कहा कि सचिवालय प्रशासन का संघ के किसी भी काम पर कोई नियंत्रण नहीं है और शासन कोई अधिकार नहीं कि वह संघ के कार्यक्रमों पर अपनी टिप्पणी दें यदि किसी को आपत्ति है तो वह कोर्ट में जाकर चुनौती दे सकता है। वही दीपक जोशी ने शासन से जारी हो रहे आदेशों की होली जलाने की भी बात कही।
*हिलखंड*
*त्रिवेंद्र सरकार के विकास रथ के 11 कांग्रेसी विधायक बनेंगे सारथी, सरकार ने कांग्रेसी विधायकों को बनाया समिति अध्यक्ष -*