उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर मंगलवार का दिन खासा चेतावनी देने वाला रहा दरअसल मंगलवार को संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 310 पहुंच गया जबकि एक कोरोना के मरीज की मौत भी हुई है राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 111 रही और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 654 हो गई है उधर सैंपल पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी होने लगी है अब सैंपल पॉजिटिविटी रेट 1.95% हो गया है।
कोरोना संक्रमण को लेकर फिर एक बार राजधानी देहरादून केंद्र बनती जा रही है, राजधानी देहरादून में पिछले 24 घंटों में 192 मरीज संक्रमित मिले हैं उधर हरिद्वार और नैनीताल में 26-26 संक्रमित मरीज मिले हैं और पौड़ी गढ़वाल में 34 मरीज मिले हैं।