उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमण को लेकर आज की रिपोर्ट देखी जाए तो राज्य में आज 5775 नए संक्रमण के मामले आए हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं हुआ है आज भी राज्य में 116 कोरोना के मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में 4483 मरीज ठीक भी हुए हैं और अब एक्टिव मरीजों की संख्या 79379 हो गई है।
राज्य में 5775 नए मरीजों में सबसे ज्यादा मामले Dehradun के ही है, देहरादून में आज भी 1583 नए मामले आए हैं। दूसरा जिला हरिद्वार रहा है जहां 844 नए मामले आये हैं। प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 4426 रहा है। प्रदेश में 2359 मरीज देहरादून में मरे हैं, नैनीताल में 682 मरीजों की मौत हुई है।
*हिलखंड*
*कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लिखा प्रधानमंत्री को धन्यवाद पत्र, कहा-देहरादून मसूरी रोपवे बनेगा आर्थिकी एवं पर्यटन का केन्द्र -*