कोरोना को लेकर आज के आंकड़े सबसे ज्यादा सुखद, तीन जिले कोरोना मुक्त

उत्तराखंड में कोरोना को लेकर अब तक की सबसे सुखद खबर आई है, दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने जो कोरोना को लेकर आंकड़े जारी किए हैं, उसमें राज्य में शुक्रवार को महज 3 मरीज ही मिले हैं, जबकि किसी भी कोरोना के मरीज की राज्य में मौत नही हुई, राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 05 रही है। और प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 143 हो गयी है।

उत्तराखंड में तीन मरीज राज्य में मिले हैं जिनमें 2 मरीज नैनीताल और एक मरीज हरिद्वार में मिला है। जबकि देहरादून समेत प्रदेश के 11 जिलों में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं मिला है। उधर टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले में भी अब कोरोना का कोई मरीज नहीं रह गया है।

 

LEAVE A REPLY