उत्तराखंड में आज का हेल्थ बुलेटिन, कोरोना संक्रमण को लेकर ताजा आंकड़े

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर आज आंकड़े फिर कुछ कम हुए हैं प्रदेश में आज 2071 नए संक्रमण के मामले आए जबकि 95 मरीजों की मौत भी हुई है उधर अच्छी बात यह है कि 7051 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं इस तरह राज्य में अब 49579 एक्टिव मरीज रह गए हैं रिकवरी परसेंटेज 80.69% है और सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.94% है।

राज्य में सबसे ज्यादा मामले आज देहरादून से ही रहे हैं जहां पर 423 नए मरीज मिले हैं दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जिला रहा है जहां पर 355 नए मरीज मिले हैं। चिंता की बात यह है कि प्रदेश में अब भी निजी अस्पताल मरीजों की मौत को देरी से बता रहे हैं आज भी Dehradun के आरोग्यं अस्पताल में एक मरीज की मौत को देरी से बताया है जबकि हरिद्वार के योग माता पायलट बाबा अस्पताल में 26 मरीजों की पुरानी मौत को अब बताया है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, अब अगले एक हफ्ते दुकान खुलने का समय भी बदला -*

 

 

उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, अब अगले एक हफ्ते दुकान खुलने का समय भी बदला

 

LEAVE A REPLY