उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में आज की बढ़ोतरी दिखाई दी है राज्य में यह मामला आज 49 रहे, पिछले दिनों तक यह आंकड़ा 20 और 30 के बीच में दिखाई दे रहा था लेकिन अभी आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है उम्मीद की जा रही है कि आने वाले 24 घंटों में उनकी संख्या में कमी आएगी। जहां तक बुधवार का मामला है तो कोरोना के किसी भी मरीज की आज मौत नहीं हुई और रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 33 रही है।
उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों को देखे तो उधम सिंह नगर जिले में महज अब एक मरीज भी बाकी है, सबसे अच्छी बात यह है कि टिहरी जिला कोरोना से मुक्त होने वाला पहला जिला बन गया है जहां पर अब एक भी कोरोनावायरस नहीं रह गया है।
*हिलखंड*
*हरक सिंह का नाम लेते ही त्रिवेंद्र ने कहा गधा, त्रिवेंद्र को याद आयी गधे की ढेंचू-ढेंचू -*
हरक सिंह का नाम लेते ही त्रिवेंद्र ने कहा गधा, त्रिवेंद्र को याद आयी गधे की ढेंचू-ढेंचू