उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े रविवार को कुछ और कम होते हुए दिखाई दिए हैं अगले रविवार को कुल 263 नए संक्रमण के मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटों में 7 मरीजों की मौत हुई है राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.56% है जबकि रिकवर हुए लोगों की संख्या 733 है इस तरह प्रदेश में आप एक्टिव मरीजों की संख्या 4538 हो गई है।
प्रदेश में अब तक 6935 मरीजों की मौत हो चुकी है इसमें 3427 देहरादून में 942 हरिद्वार और 905 nainital जबकि 745 उधम सिंह नगर में मरीजों की मौत हुई है।
*हिलखंड*
*गंगोत्री के पुजारियों की मुख्यमंत्री को दो टूक, देवस्थानम बोर्ड खत्म करें तब चुनाव की सोचें -*
गंगोत्री के पुजारियों की मुख्यमंत्री को दो टूक, देवस्थानम बोर्ड खत्म करें तब चुनाव की सोचें