उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आज भी सामान्य रही है प्रदेश में 27 नए कोरोना के मरीज मिले हैं जबकि एक मरीज की मौत भी हुई है। कुल 40 मरीज ठीक हुए हैं और अब एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश भर में 401 रह गई है। अब तक कुल 342553 लोगों को कोरोना हो चुका है जिसमें से 328735 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में सबसे बेहतर स्थिति में अल्मोड़ा और नैनीताल जिला है दोनों ही जिलों में अब 4 मरीज बचे हैं टिहरी गढ़वाल में भी 5 मरीज ही रह गए हैं जबकि बाकी जिलों में मरीजों की संख्या दहाई में है। देहरादून ऐसा जिला है जहां अब भी 100 से ज्यादा यानी 152 मरीज मौजूद है।
*हिलखंड*
*मुख्यमंत्री का अधिकारियों को सख्त संदेश, जल्द सड़कों को करें गड्ढा मुक्त -*
मुख्यमंत्री का अधिकारियों को सख्त संदेश, जल्द सड़कों को करें गड्ढा मुक्त