उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की आज की रिपोर्ट

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के शनिवार को 19 नए मामले आए और राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14 रही। राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा आज शून्य रहा। प्रदेश में रिकवरी प्रतिशत 95.99 प्रतिशत रहा…. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 326 हुई है।

प्रदेश में कुल 19 नए मरीजों में 6 मरीज देहरादून से थे, हरिद्वार और नैनीताल से 3-3 मरीज थे, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले से दो दो मरीज आये। इसके अलावा अल्मोड़ा चमोली चंपावत टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में कोई भी मरीज नहीं सामने आया।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आज के मामले, जितने मरीज ठीक हुए उतने ही नए आये -*

 

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आज के मामले, जितने मरीज ठीक हुए उतने ही नए आये

 

LEAVE A REPLY