कोरोना संक्रमण को लेकर आज हेल्थ बुलेटिन ने 32 नए मामले बताए गए हैं यानी राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 32 मरीज सामने आए अच्छी बात यह है कि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है 32 मरीज ही प्रदेश में आज अस्पतालों से ठीक होकर छुट्टी ले चुके हैं राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट आज 0.19% रहा है।
उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या 321 हो गई है इसमें सबसे कम एक्टिव मरीज टिहरी गढ़वाल बागेश्वर अल्मोड़ा हरिद्वार और उत्तरकाशी जिले में है तो सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या देहरादून पौड़ी गढ़वाल पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जैसे जिलों में है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में आज कैबिनेट की बैठक के दौरान हुए यह फैसले -*