उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के शनिवार को कुल 21 नए मामले आए हैं जबकि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, प्रदेश में 26 मरीज शनिवार को कोरोना से मुक्त हुए और एक्टिव मरीज की संख्या 151 हो गई है।
राजधानी देहरादून में शनिवार को कुल 15 कोरोना के मरीज मिले, पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले में देखा जाए तो यह संख्या काफी ज्यादा है। राज्य के आठ जिलों में आज कोरोना का कोई मामला नहीं आया है। प्रदेश में टिहरी गढ़वाल जिले में कोरोना का कोई मरीज नहीं आता देहरादून जिले में 49 एक्टिव मरीज है। इसके अलावा नैनीताल जिले में 40 एक्टिव मरीज है।