वन विभाग में तबादला उद्योग नहीं पनपेगा, मंत्री सुबोध उनियाल ने कही ये बड़ी बात

उत्तराखंड वन विभाग में काम करने वाले अधिकारी अब मुख्य तैनाती पर आ सकेंगे, प्रदेश में वन विभाग की आज समीक्षा बैठक आहूत की गई इसमें यूं तो कई मुद्दों पर बातचीत हुई लेकिन विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल ने संदेश देते हुए साफ किया कि उत्तराखंड वन विभाग को किसी भी स्थिति में तबादला उद्योग नहीं बनने दिया जाएगा। सुबोध उनियाल ने कहा कि जो भी अधिकारी बेहतर काम करेगा उसे स्वता ही अच्छी तैनाती दी जाएगी, और गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जाएगा।

उत्तराखंड वन विभाग में पिछले कुछ समय से अधिकारियों की तैनाती को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होते रहे हैं, मनमाफिक तैनाती की परिपाटी के कारण अच्छे अधिकारियों को मुख्य तैनाती नहीं मिल पाती। इसी व्यवस्था को बदलने का प्रयास होगा।

LEAVE A REPLY