सिफारिशी अफसरों पर भारी पड़ी तबादला सूची, पारदर्शी स्थानांतरण के संदेश के साथ एक और सूची की तैयारी

उत्तराखंड में इस बार IFS अफसरो की तबादला सूची में जितनी गोपनीयता रखी गई, उतनी ही पारदर्शिता से इसे पूरा भी किया गया। सूत्र बताते हैं कि इस सूची में सिफारिशी अफसरों को मुंह की खानी पड़ी..और उन्हें तबादला सूची में या तो जगह ही नहीं मिली या फिर मन मुताबिक पोस्टिंग से दूर रखा गया। इस मामले में शासन ने भी पारदर्शिता आर गोपनीयता के लिहाज से अहम भूमिका निभाई, और प्रमुख सचिव आरके सुधांशु का सख्त रवैया काम आया।

IFS अफसरों की तबादला सूची के दौरान पारदर्शिता का सबसे ज्यादा ध्यान रखा गया..उधर खबर है कि तबादले से जुड़ी एक और सूची भी जल्द आने जा रही है। इसमें जिन पदों पर किसी को जिम्मेदारी नहीं मिली है उन पदों को भरा जाएगा साथ ही कुछ दूसरे अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी।

हालांकि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जल्द ही आचार संहिता लगने जा रही है और ऐसे में नई तबादला सूची को जल्द जारी किए जाने की संभावना है। साथ ही जिन अफसरों के तबादले हुए हैं वह भी तनाती लेने की तैयारी में जुड़ गए हैं।