अचानक दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम त्रिवेंद्र, सियासी हालातों पर हाईकमान से करेंगे बात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हालांकि उनका गैरसैंण जाने का कार्यक्रम था लेकिन अचानक उनके प्रस्तावित कार्यक्रम में बदलाव हुआ और वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। माना जा रहा है कि सियासी घटनाक्रम को लेकर वे दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले हैं इसके अलावा अमित शाह और दूसरे कुछ वरिष्ठ नेताओं से ही उनके मुलाकात की चर्चाएं हैं। बताया जा रहा है कि राज्य में चल रहे सियासी उठापटक को लेकर वे हाईकमान से दो टूक बात करेंगे। सीएम के दौरे के बाद सभी की निगाहें मुख्यमंत्री पर टिकी हुई हैं और मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर नाराज सदस्यों को मनाने पर भी भाजपा का फोकस है। उधर पहले ही कुछ विधायक दिल्ली में मौजूद हैं ऐसे में हाईकमान के सामने सभी की बातचीत होने की उम्मीद है।

*हिलखंड*

*टिहरी जिले में यहां हुआ दर्दनाक हादसा, दो की मौत -*

 

 

टिहरी जिले में यहां हुआ दर्दनाक हादसा, दो की मौत

 

 

LEAVE A REPLY