उत्तराखंड में एक बार फिर आईएएस और पीसीएस अफसरों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है वैसे तो 7 आईएएस अफसर बदले गए हैं और इसके साथ ही 6 पीसीएस अफसरों के भी तबादले किए गए हैं यही नहीं वित्त सेवा के अरुणेंद्र चौहान की जिम्मेदारी में भी बदलाव किया गया है। लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण एमडीडीए के उपाध्यक्ष के तौर पर बंशीधर तिवारी को दी गई जिम्मेदारी है। अब आईएएस वंशीधर तिवारी एमडीडीए के नए बॉस बन गए हैं। देहरादून जिलाधिकारी सोनिका से एमडीडीए के उपाध्यक्ष की अधिक जिम्मेदारी को वापस ले लिया गया है।