छात्रवृति घोटाले में इंस्टीट्यूट के चेयरमैन समेत कोषाध्यक्ष गिरफ्तार, देहरादून के कई कॉलेज भी रडार पर

उत्तराखंड में एसआईटी एक बार फिर छात्रवृत्ति घोटाले में अपनी कार्यवाही तेज कर दी है इस कड़ी में देहरादून इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी सेलाकुई के चेयरमैन और कोषाध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है। खास बात यह है कि पिछले कई साल से एसआईटी इस छात्रवृत्ति घोटाले पर काम कर रही है और अब तक कई कॉलेजों में बड़ी धांधली होने की बात भी सामने आई है। धीरे-धीरे गड़बड़ी करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है इसी कड़ी में फिलहाल देहरादून इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के चेयरमैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

छात्रवृत्ति घोटाले में इस इंस्टिट्यूट द्वारा 2011 से 2017 के बीच 3.39 करोड रुपए छात्रवृत्ति दी गई जिसमें से 1.34 करोड रुपए ऑफलाइन अपने खाते में ही जमा करा लिए गए। गड़बड़ी के इस मामले में इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ मनोज कुमार पुत्र ज्ञानेंद्र निवासी मवाना मेरठ और कोषाध्यक्ष दीपक कुमार पुत्र राजकुमार को इस गड़बड़ी के लिए गिरफ्तार किया गया है।

छात्रवृत्ति के इस घोटाले में कई दूसरे छूट भी शामिल है अब तक कई इंस्टिट्यूट के बड़े अधिकारी और चेयरमैन तक को पुलिस अपने शिकंजे में ले चुकी है लेकिन अभी भी ऐसे कई बड़े इंस्टीट्यूट है जिन पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में देहरादून के जाने-माने इन कॉलेजों पर कब तक कार्यवाही होती है।

*हिलखंड*

*इंडियन आइडिया के प्रतिभागी पवनदीप के गांव की खराब सड़क पर शिक्षामंत्री का एक्शन -*

 

इंडियन आइडिया के प्रतिभागी पवनदीप के गांव की खराब सड़क पर शिक्षामंत्री का एक्शन

LEAVE A REPLY