बेरोजगार प्रवासियों को 11 महीने तक रोजगार देगी त्रिवेंद्र सरकार

उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 के चलते प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए अब नई योजना तैयार की है। इसके तहत राज्य सरकार उपनल के माध्यम से भी बेरोजगार युवाओं को 11 महीने का रोजगार देगी। आपको बता दें कि साल 2016 के आदेश के अनुसार केवल पूर्व सैनिक या उनके आश्रितों को ही उपनल के माध्यम से विभिन्न विभागों और निगमों में नियुक्तियां दी जाती थी, लेकिन कोविड-19 के चलते और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के आधार पर अब राज्य सरकार उपनल के जरिए प्रवासी उत्तराखंडियों को भी 11 महीने के लिए रोजगार देगी। इसके लिए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

 

देहरादून में शनिवार-रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रखने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह से मिले व्यापारी-देहरादून को पूरी तरह बंद रखने पर अपडेट

LEAVE A REPLY