आज से 18 से 44 साल तक की उम्र वाले लोग भी लगा सकेंगे वैक्सीन, युवाओं के लिए उत्तराखंड में पहुंची वैक्सीन

यदि आप 18 से 44 साल के हैं और पिछले कई समय से आप वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल पिछले लंबे समय से इस उम्र के युवाओं के लिए वैक्सीन राज्य में मौजूद नहीं थी लेकिन अब केंद्र सरकार से 119000 वैक्सीन की डोज़ राज्य को दे दी गई है। इसके बाद आज से युवाओं के लिए वैक्सीन राज्य में उपलब्ध है और इस अभियान को तेजी भी आज से मिल सकेगी। वैसे आपको बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से केंद्र को करीब एक लाख 90 हजार वैक्सीन की डोज की डिमांड की गई थी जिसमें से 119000 वैक्सीन की डोज मिली है। हालांकि इसी महीने राज्य को 10 लाख वैक्सीन की डोज मिलने की भी उम्मीद है ऐसा होने के बाद राज्य में वैक्सीन की कमी को करीब-करीब खत्म कर दिया जाएगा।

*हिलखंड*

*जानिए कैसे मंत्री सुबोध उनियाल ने सरकार की चिंता को किया दूर, अधिकारियों के रूखे रवैये से बढ़ी थी चिंता -*

 

 

जानिए कैसे मंत्री सुबोध उनियाल ने सरकार की चिंता को किया दूर, अधिकारियों के रूखे रवैये से बढ़ी थी चिंता

LEAVE A REPLY