डोईवाला सीट के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खरीदा नामांकन, जिले में 100 दावेदारों ने खरीदे हैं नामांकन

डोईवाला विधानसभा सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नामांकन पत्र खरीद लिया है, यह नाम सुनकर शायद आप संकोच में पड़ सकते हैं क्योंकि हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद एक चिट्ठी लिखकर चुनाव लड़ने से इनकार किया था। लेकिन आपको बता दें कि यह त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री नहीं है दरअसल यह अठुरवाला के रहने वाले व्यक्ति है जो निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र खरीद चुके हैं।

दरअसल जब जानकारी आई कि त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव लड़ने के लिए नामांकन खरीदने आ रहे हैं तो सभी हैरत में पड़ गए लेकिन जब त्रिवेंद्र सिंह रावत आए तो पता चला कि यह तो कोई और है और निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र खरीद रहे हैं। हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम के चलते क्षेत्र में भ्रम की स्थिति बन गई थी।

 

LEAVE A REPLY