उपनलकर्मियों को मानदेय बढ़ोतरी के लिए करना होगा इंतजार, ये है वजह

उत्तराखंड में उपनल कर्मियों को लेकर बनाई गई मंत्रिमंडलीय उप समिति अपनी रिपोर्ट फाइनल कर ली है और हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी ने यह भी तय कर लिया है कि उपनल कर्मियों के मानदेय को बढ़ाया जाएगा। इस मामले में 15 सितंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव आने की उम्मीद थी और उसके बाद उपनल कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की संभावनाएं जताई जा रही थी लेकिन अब उपनल कर्मियों को अपने मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर कैबिनेट में फैसले पर अभी कुछ और इंतजार करना होगा ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक फिलहाल 15 सितंबर को स्थगित कर दी गई है। अब कैबिनेट की बैठक 24 सितंबर को सुबह 11:00 बजे सचिवालय में आहूत की जाएगी। लिहाजा अब यह उम्मीद है कि उपनल कर्मियों से जुड़े इस मामले में उप समिति की रिपोर्ट 24 सितंबर की कैबिनेट की बैठक में रखी जाएगी जिसके बाद मानदेय में बढ़ोतरी हो सकेगी।

*हिलखंड*

*कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार की रिपोर्ट, नए मरीजों से ज्यादा रिकवर का रहा आंकड़ा -*

 

कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार की रिपोर्ट, नए मरीजों से ज्यादा रिकवर का रहा आंकड़ा

 

LEAVE A REPLY