उपनल कर्मियों के वेतन में 20 प्रतिशत की वृद्धि के आदेश

उत्तराखंड उपनल कर्मियों को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है.. सरकार ने उपनल कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी के फैसले पर अंतिम मुहर लगाते हुए उपनल कर्मियों के वेतन में 20% की बढ़ोतरी की है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की संस्तुति के बाद आज इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उपनल कार्मिक के मानदेय में वृद्धि के लिये लम्बे समय से मांग कर रहे थे। कार्मिकों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए मानदेय में वृद्धि की गई है। सरकार की तरफ से उपनल कर्मियों को 20% वेतन वृद्धि दिए जाने के बाद इससे प्रदेश में काम कर रहे हजारों उपनल कर्मियों को इसका लाभ मिल सकेगा। आपको बता दें कि प्रदेश में उपनल के माध्यम से विभिन्न विभागों में हजारों कर्मी तैनात हैं जो लंबे समय से वेतन में वृद्धि की मांग कर रहे थे।।

अनिवार्य सेवानिवृति को बनी कमिटी, खराब परफॉर्मेंस वाले कर्मी जाएंगे घर

 

 

LEAVE A REPLY