उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं के परिणाम अब 15 दिनों में होंगे जारी

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को अगले 15 दिनों में जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है। ऐसे में 15 दिनों के भीतर दोनों ही कक्षाओं के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों को जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि इस बार कोविड-19 के चलते बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित नहीं कराई जा सकी थी। जबकि छात्रों के सालाना परीक्षा फल को जारी करने के लिए एक विशेष फार्मूले से परीक्षाफल तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के क्रम में छात्रों के पिछले परफॉर्मेंस के आधार पर परीक्षाफल तैयार किए जा रहे हैं, और इन्हें जल्द जारी भी किया जाएगा। खास बात यह है कि बोर्ड की तरफ से पहले ही यह बात साफ की जा चुकी है कि जो भी छात्र इस परीक्षा फल से संतुष्ट नहीं होगा वह अलग से परीक्षा दे सकता है। लिहाजा उत्तराखंड बोर्ड मौजूदा सत्र में परीक्षा फल के लिए अपना होमवर्क पूरा कर लिया है और जल्द ही विद्यार्थियों को उनका परीक्षा फल मिल जाएगा।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 6 जुलाई तक बढ़ा, सरकार ने पर्यटक स्थल के साथ जिम और कोचिंग सेंटर को भी दी राहत -*

 

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 6 जुलाई तक बढ़ा, सरकार ने पर्यटक स्थल के साथ जिम और कोचिंग सेंटर को भी दी राहत

LEAVE A REPLY