खेल के लिहाज से उत्तराखंड के लिए इस साल बेहद अच्छी खबर आई है.. इस बार राज्य के दो बड़े खिलाड़ियों को द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के लिए चयनित किया गया है। निशानेबाज जसपाल राणा को द्रोणाचार्य पुरुष्कार तो विशेष को अर्जुन पुरुष्कार से सम्मानित किया जाएगा..खासतौर पर विशेष भृंगुवंशी को लेकर सभी की खास निगाहे हैं.. दरअसल विशेष भृंगुवंशी भारतीय बास्केटबॉल टीम के कप्तान है। और फिलहाल वे देहरादून ओएनजीसी में कार्यरत है। हालांकि मूल रूप से विशेष वाराणसी के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने देहरादून में रहते हुए अपने बास्केटबॉल के सफर को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.. विशेष को खेल मंत्रालय की तरफ सेेेे अर्जुन पुरस्कार दिए जाने का पत्र मिलने के बाद से ही उनके परिवार में खुशी का माहौल है। आपको बता दें कि विशेष की शादी देहरादून निवासी शैलजा से हुई थी, और ongc में कार्यरत होने के चलते वे दून में ही रह रहे हैं.. उधर विशेष को अर्जुन पुरस्कार दिए जाने की खबर मिलने के बाद से ही उन्हें लगातार बधाइयां दी जा रही है। विशेष को अर्जुन पुरस्कार 29 अगस्त को दिया जाएगा। देश के इतने बड़े पुरस्कार को पाने पर हर खिलाड़ी की तरह विशेष भी बेहद ज्यादा खुश है, और उनका मानना है कि खिलाड़ी के लिए ये पल गौरव का होता है..जिसका हर खिलाड़ी इंतजार करता है। सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले 15 सालों में पहली बार किसी बास्केटबॉल खिलाड़ी को अर्जुन अवार्ड दिया जा रहा है।