शासन ने जारी किया तबादला आदेश, इन तीन अधिकारियों की जिम्मेदारी में हुआ बदलाव

उत्तराखंड शासन ने तीन अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है, इसके मद्देनजर शासन ने तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि हाल ही में 40 आईएएस, आईपीएस, और पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए थे और इसके बाद अब तीन अधिकारियों को अलग से जिम्मेदारी दी गई है।

इसमें अमित सिन्हा से प्रबंध निदेशक हिल्ट्रॉन और निदेशक आईटीडीए की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है ।

वित्त सेवा के अधिकारी अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव वित्त की जिम्मेदारी वापस लेकर प्रबंध निदेशक हिल्ट्रॉन और निदेशक आईटीडीए जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा गंगा प्रसाद को वित्त सेवा में मौजूदा तैनाती के बाद अब अपर सचिव वित्त विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई है।

खबर है कि जल्द ही जिला स्तर पर भी अधिकारियों के प्रदेश भर में तबादले होने हैं और इसके लिए होमवर्क भी किया जा रहा है वैसे आपको बता दें कि शासन स्तर पर भी फिलहाल कई जिम्मेदारियों में बदलाव होने की सुगबुगाहट है और इसको लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से नाम तय होने के बाद ही जल्द ही इस पर भी फैसला हो सकता है।

*हिलखंड*

*तो कोरोना की वजह से कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत होगी -*

 

 

 

तो कोरोना की वजह से कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत होगी

 

LEAVE A REPLY