उत्तराखंड कैबिनेट की 27 जुलाई को बैठक, उपनल कर्मियों समेत दूसरे कर्मचारियों के मामले आने की भी उम्मीद

पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की बैठक अब 27 जुलाई को आहूत होगी, मंगलवार को होने जा रही इस कैबिनेट की बैठक में उपनल कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी से जुड़ा प्रस्ताव आने की उम्मीद है। इसको लेकर उपनल कर्मियों की मांगों के लिए बनाई गई सब कमेटी हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक कर चुकी है और इस मामले पर उपनल कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी पर भी कमेटी सहमत दिखाई दे रही है लिहाजा 27 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सब कमेटी अपनी रिपोर्ट रख सकती है जिसके बाद उपनल कर्मियों के वेतन में जल्द ही बढ़ोतरी का फैसला कैबिनेट की तरफ से लिया जा सकता है। इस संबंध में उपनल कर्मी भी कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से मुलाकात कर इस पर जल्द फैसला लेने का अनुरोध कर चुके हैं। उधर हरक सिंह रावत ने सब कमेटी की रिपोर्ट को कैबिनेट में लाने की तैयारी कर ली है।

कैबिनेट की बैठक में दूसरे विभागों में कर्मचारियों के मुद्दे आने की उम्मीद है। उधर पेंशन को लेकर सरकार में चल रहा विचार सब कमेटी के माध्यम से कैबिनेट में लाया जा सकता है।

*हिलखंड*

*ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के लिए चुनौती बनी कर्मचारियों की हड़ताल, परियोजनाओं समेत सभी सेवाएं होंगी ठप -*

 

 

ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के लिए चुनौती बनी कर्मचारियों की हड़ताल, परियोजनाओं समेत सभी सेवाएं होंगी ठप

LEAVE A REPLY