उत्तराखंड कैबिनेट मे आज 17 फैसले लिए गए हैं। इस में सबसे पहले उच्च शिक्षा सेवा नियमावली में भी संशोधन किया गया है।
उत्तराखंड उच्च शिक्षा पुस्तकालय सेवा संवर्ग सेवा नियमावली में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दी,
राठ महाविद्यालय पैठाणी,16 पदों को समाप्त करने का लिया फैसला, फोर्थ क्लास के थे 3 पद,
3:इकफाई यूनिवर्सिटी का नाम बदला गया,द इकफाई यूनिवर्सिटी हैदराबाद तेलंगाना किया गया
उत्तराखंड खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के कारीगर और बुनकर का पारिश्रमिक 50% तक बढ़ाया गया है।
प्रदेश में महिला उद्यमियों की समिति में अब 2 प्रतिनिधि शासन स्तर पर भी चयनित होंगे।
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव की नियुक्ति को लेकर भी अब नियमावली तैयार करने के बाद उसे कैबिनेट ने मुहर लगा दी है
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अब 366 कर्मचारियों को विभाग में ही सम्मिलित कर लिया जाएगा यह वह कर्मचारी हैं जो चिकित्सा शिक्षा में काम कर रहे हैं।
ऑप्टोमेट्रिस्ट की नियमावली को भी मिली मंजूरी
पर्यटन को लेकर राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला अब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 100 दिनों के रियलिटी शो के लिए 12 करोड किए गए जारी
टेंडर को लेकर लिए गए फैसले में अब विभागों के होने वाले टेंडर विभागों द्वारा ही किए जाने का लिया गया निर्णय
नसिंग को लेकर बड़ी खबर यह है कि नसिंग में अब भर्ती के लिए एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं होगी। हरीश रावत इस मामले पर पहले ही विरोध कर चुके हैं और उन्होंने एक्सपीरियंस पर अपना विरोध दर्ज करवाया था
कैदियों के लिए भी सरकार ने कैबिनेट में रखा प्रस्ताव इसमें आजीवन कारावास के कैदियों को छोड़ने के लिए भी नियमावली पर लगाई गई है मोहर
बद्रीनाथ में वास्तु सेवा में आई एन आई डिजाइन कंपनी को तय किया गया है।
राज्य में शराब को लेकर लाए गए प्रस्ताव में निर्णय लिया गया है कि 101 शराब की शेष बची हुई दुकानों को उठाने के लिए 50% पर इसे देने की अनुमति दी गई है साथ ही इसके संशोधन के अधिकार भी अब दे दिए गए हैं।
त्रिवेंद्र रावत कैबिनेट की बैठक हुई खत्म,
कैबिनेट में 17 प्रस्ताव आए, कैबिनेट ने 17 प्रस्तावों पर लगाई मुहर,
1:- उत्तराखंड उच्च शिक्षा पुस्तकालय सेवा संवर्ग सेवा नियमावली में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दी,
2:- राठ महाविद्यालय पैठाणी,16 पदों को समाप्त करने का लिया फैसला, फोर्थ क्लास के थे 3 पद,
3:इकफाई यूनिवर्सिटी का नाम बदला गया,द इकफाई यूनिवर्सिटी हैदराबाद तेलंगाना किया गया
4:- राजकीय उच्च राजकीय महाविद्यालय प्रदेश सरकार के विश्वविद्यालय के अधीन नहीं आते हैं तो ऐसे में महाविद्यालय को बंद कर दिया जाएगा।
5:- उत्तराखंड खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड के बुनकर, सिलाई कारीगरों में 50 फ़ीसदी वृद्धि करने का निर्णय लिया गया,
6:- राज्य में महिला उद्यमियों की योजना समिति में दो प्रतिनिधि शासन स्तर पर होंगे, स्थानीय स्तर पर होंगे
7:- उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मेंअध्यक्ष और सचिव की नियुक्ति नियमावली को मंजूरी,
8:- चिकित्सा परिवार कल्याण बोर्ड में काम कर रहे 366 कर्मियों का समायोजन किया गया
9:- दृष्टि मिटिगेट ऑप्टोमेट्रिस्ट की नियमावली को मंजूरी
10:-100 दिन के रियलिटी शो को मंजूरी कैबिनेट से मिली,
पर्यटन विभाग केशव को चलाया जाएगा अमिताभ बच्चन इस शौक को होस्टिंग करेंगे,12 करोड़ रुपये राज्य सरकार खर्च करेगी,
11 :- अब विभागों के टेंडर विभाग ही करेंगे पहले यह सूचना विभाग टेंडर जारी करता था,
12 :- नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया में 1 साल अनुभव की बाध्यता को हटाया गया,
13 :- आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर छोड़ने वाली नियमावली को मंजूरी,
14:-2020-21 वित्तीय वर्ष की मदिरा की 101 बची दुकानों को 50 फीसदी पर देने का फैसला,
15:- बद्रीनाथ धाम में आर्किटेक्ट सर्विस उसके लिए 2 परसेंट देता है टोटल कॉस्ट अब इसका टेंडर ना करके आई एन आई डिजाइन स्टूडियो को सिलेक्ट किया कर लिया गया
मंत्रिमंडल के फैसलों की लाइव जानकारी दी जा रही है इसलिए लिंक को रिफ्रेश करते रहें।