उत्तराखंड में कोरोना के आज नए 411 मामले-हालात हो रहे खराब

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले अब और भी तेजी से बढ़ना शुरू हो गए हैं राज्य में पिछले 24 घंटों में 411 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। खास बात यह है कि अब हरिद्वार जिला संक्रमण के सबसे ज्यादा चपेट में दिखाई दे रहा है। हरिद्वार जिले से देहरादून को संक्रमण के मामले में पिछाड़ते हुए प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों वाले जिले में अपना नाम शुमार कर लिया है। — उत्तराखंड में अब तक 13636 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं।  प्रदेश में गुरुवार को सबसे ज्यादा मामले उधमसिंह नगर से आये यहां 125 नए माले आये, जबकि हरिद्वार से कुल 115 नए मामले आये। हालांकि हरिद्वार में अब तक कुल 3321 मरीज संक्रमित पाए गए हैं जो कि प्रदेश का सबसे बड़ा आंकड़ा है। दूसरे नंबर पर देहरादून जिला है जहां पिछले 24 घंटे में 87 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं जबकि प्रदेश में अब तक कुल 2742 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

प्रदेश के 4 आईएएस अधिकारियों की जिम्दारियों में बदलाव

 

LEAVE A REPLY