देहरादून में श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज में गेट पर छात्रों का प्रदर्शन उस समय हंगामेदार हो गया जब कुछ लोगों ने यहां आकर इन लोगों के साथ धक्का-मुक्की और इनके टेंट को फाड़ने की कोशिश की। छात्रों का आरोप था कि यह लोग चाकू लेकर आए थे और बेवजह इन लोगों ने धरना स्थल पर पहुंचकर उनके साथ मारपीट की। हालाकिन इस मामले में पुलिस को शिकायत होने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक यह लोग यहां से जा चुके थे ऐसे में इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
छात्रों ने आरोप लगाया था कि यह लोग महंत इंद्रेश अस्पताल की एंबुलेंस में आए थे और छात्रों के साथ मारपीट की गई। इस पूरे मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की तरफ से संज्ञान लिया गया है और इन लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने देहरादून एसएसपी को इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं।