उत्तराखंड वन विभाग में प्रमुख वन संरक्षक रहे जयराज के आदेशों के खिलाफ आज शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्रमुख सचिव वन आनंद वर्धन ने आदेश जारी करते हुए उन सभी तबादलों को निरस्त कर दिया है जो कि सितंबर और अक्टूबर में प्रमुख वन संरक्षक रहे जयराज द्वारा किये गए थे। आदेश में साफ तौर पर लिखा गया है कि मौजूदा सत्र शून्य करने के बावजूद भी प्रमुख वन संरक्षक रहे जयराज द्वारा तबादले किए गए। अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी होने पर अधिनियम में दी गई धारा 27 के तहत तबादले के प्रस्ताव को स्थानांतरण समिति के सामने रखने का प्रावधान है लेकिन इस प्रकरण में ऐसा भी नहीं किया गया ऐसे में सभी तबादलों को निरस्त किया जाता है।
आदेश में अधिकारी या कर्मचारी को विशेष परिस्थिति में स्थानांतरण समिति के सामने प्रस्ताव रखने की भी बात कही गई है।
शिक्षा मंत्री का शिक्षकों को ऑनलाइन संदेश, हरिद्वार में खाली पद पर हुई तैनाती